International Gita Mahotsav का आगाज से शुरू, दिखाई देंगे अनेक रंग

International Gita Mahotsav: कुरुक्षेत्र जिले में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज शनिवार यानि आज से होगा. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Mahotsav) में विभिन्न राज्यों के शिल्पकार ब्रह्मसरोवर (Brahmsarovar) के तट पर पहुंच चुके हैं. जहां शिल्प और सरस मेले का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला व सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे.
Neha Malik: एक्ट्रेस ने इंटरनेट का पारा बढ़ाया, तस्वीरें देख फैंस हुए बेकाबू
धर्मनगरी में आज से छह दिसंबर तक देश की लोक संस्कृति के अनेक रंग दिखाई देंगे.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Mahotsav) में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से 29 नवंबर से चार दिसंबर तक राज्य स्तरीय विकासात्मक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इसका शुभारंभ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी. इसके अलावा सरस मेले में भी लगभग 250 शिल्पकार पहुंचेंगे. सरस और शिल्प मेले में विभिन्न राष्ट्रीय और स्टेट अवार्ड शिल्पकारों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए जाएंगे.